UP News: कोरोना के बाद अब डेंगू ने बढ़ाई टेंशन, मथुरा में 7 लोगों की मौत से हड़कंप
मथुरा के नगला माना गांव में डेंगू के कारण सात लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग को सैंपल की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
Seven People Died Due To Dengue: यूपी में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया जा चुका है, लेकिन डेंगू सरकार की टेंशन बढ़ा रहा है. मथुरा (Mathura) में डेंगू ने तेजी से पैर पसार लिए है. नगला माना (Nagla Mana) गांव में डेंगू के कारण अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में एक बच्चा और 19 साल का युवक भी शामिल है. डेंगू के कारण इतनी संख्या में लोगों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सैंपल की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
Total 7 deaths due to dengue - which includes children and 19 year olds in last few days, in Nagla Mana village of Mathura. Health Department has been instructed to expedite sampling testing: Mathura DM Navneet Singh Chahal pic.twitter.com/xIP5YWNYgO
— ANI UP (@ANINewsUP) August 24, 2021
कोन्ह में पांच की मौत
इसके अलावा कोन्ह गांव में पिछले एक सप्ताह में रहस्यमयी बुखार ने पांच बच्चों समेत छह लोगों की जान ले ली है. लगभग 80 व्यक्तियों को मथुरा, आगरा और राजस्थान के भरतपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को दो बच्चों सेवक (9) और हनी (6) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें तेज बुखार के साथ भर्ती कराया गया था.
इसी तरह के लक्षणों की रिपोर्ट करने के बाद मरने वाले अन्य लोगों में रुचि, 19, अवनीश, 9, रोमिया, 2 और रेखा, 1 शामिल हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने गांव का दौरा कर अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मलेरिया, डेंगू और कोविड की जांच के लिए सैंपल लिए हैं.
मौत का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है, अधिकारियों ने कहा कि डेंगू की संभावना है, क्योंकि बुखार के साथ उनके खून प्लेटलेट्स कम पाए गए थे. उन्होंने कहा, "गांव में कीटनाशक का छिड़काव किया गया और फॉगिंग भी की गई. ग्रामीणों से कहा गया है कि अगर उन्हें बुखार हो या ऐसे कोई लक्षण हों तो वे तुरंत अस्पताल में रिपोर्ट करें."
ये भी पढ़ें: