देहरादून में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक
देहरादून में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है। कई लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है।
![देहरादून में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक seven people died in Dehradun after consuming illicit liquor देहरादून में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/15163205/farmerdeath1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ी घटना सामने आई है। यहां जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। हैरत की बात है कि जिस जगह पर इन लोगों ने शराब पी थी वहां से बीजेपी विधायक गणेश जोशी का आवास कुछ ही दूरी पर है। बताया जा रहा है कि काफी तादाद में लोगों ने जहरीली शराब पी थी ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। शराब का सेवन करने वाले कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुत बताई जा रही है।
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में जहरीली शराब लगातार बिक रही है, लेकिन इस पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है। लोगों के मुताबिक, इस मामले में आला अधिकारियों को बार-बार अवगत भी कराया गया था। साथ ही संबंधित थाने को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
पुलिस ने शराब कांड के मुख्य आरोपी के घर छापेमारी कर उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया है जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी देते हुए सीओ सिटी ने बताया कि मौत की स्थिति पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो पाएगी। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)