UP News: यूपी में पिछले 24 घंटों में सात लोगों की मौत, डूबने और सांप के काटने की अलग-अलग घटनाएं
UP News: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान डूबने और सांप के काटने की अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई है. राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है ऐसे में प्रदेश की तमाम नदियों को जलस्तर बढ़ा हुआ है. नदियां पूरे उफान पर बह रही है तो वहीं कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. ऐसे में सांप काटने और डूबने की घटनाएं भी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में यूपी के अलग-अलग इलाकों में डूबने और सांप काटने की कई घटनाएं देखने को मिली है. प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई.
राहत आयुक्त कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान डूबने और सांप के काटने की अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई है. इनमें से पांच लोगों को डूबने की वजह से मौत हो गई है और दो लोगों ने सांपों के काटने की वजह से अपनी जान गंवा दी.
पिछले 24 घंटों में सात लोगों की मौत
राहत आयुक्त दफ्तर के मुताबिक डूबने से मरने वालों में दो हादसे बागपत में हुए, जहां दो लोगों पानी में डूबकर मौत हो गई, इसके अलावा हरदोई, एटा, बदायूं में एक-एक व्यक्ति की डूबने की वजह से मौत हो गई. बदायूं में डूबने की घटना रविवार को हुई, जबकि बाकी सभी घटनाएं शनिवार 29 जुलाई को हुई हैं. वहीं दो अन्य लोगों ने सांप के काटने की चलते अपनी जान गंवा दी. राहत कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उन्नाव और गाजीपुर में सांप के काटने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
दरअसल यूपी में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. यमुना-गंगा जैसी नदियों का पानी निचले इलाकों में भर गया है जिसकी वजह से सांप की तादाद रिहायशी इलाकों में बढ़ गई है. वहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने से भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा विधायकों के BJP में शामिल होने की अटकलों पर शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?