मथुरा. यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. थाना नोहझील क्षेत्र के माइलस्टोन नंबर 68 पर एक तेल का टैंकर इनोवा कार से जा भिड़ा. हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया. हादसे के बाद कार में फंसे मृतकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.


ये हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ है. यहां तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड पर जा पहुंचा. तेज रफ्तार टैंकर ने आगरा से नोएडा की ओर जा रही इनोवा कार को रौंदा डाला. इनोवा में सवार सात लोगों की मौके पर मौत हो गई. सभी मृतक हरियाणा के जींद के रहने वाले थे. मृतकों में मनोज (45), बबीता (40), अभय (18), हेमंत (16), कन्नू (10), हिमाद्री (14) और रमेश (40) शामिल हैं.





मौके पर डीएम और एसएसपी
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीएम नवनीत चहल और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर भी घटनास्थल पर पहुंच गए. अधिकारियों ने तत्काल तेल से भरे टैंकर पर पानी का छिड़काव करवाया, जिससे टैंकर में आग ना लगे. वहीं सहायता के लिए रिफाइनरी की टीम को भी ऑयल के टैंकर को हटाने की मदद के लिए बुलाया गया.


ये भी पढ़ें:



UP: अफसरों को सीएम का ओएसडी बनकर करता था ठगी, टीवी सीरियल देखकर आता था आइडिया


उत्तराखंड के विकास को लेकर सीएम की ताबड़तोड़ बैठकें, पीएम समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात