Jalaun News: यूपी में आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के होनहार युवाओं व छात्रों ने अपना परचम लहराया है. राजधानी लखनऊ में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में छात्रों ने गोल्ड, सिल्वर व बेस्ट फाइटर का मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया है. उनकी इस सफलता से बच्चों के माता-पिता काफी खुश नजर आ रहे हैं. 


जिले के सात बच्चों ने मेडल हासिल किये 


बता दें कि, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 अक्टूबर को प्रदेश लेवल पर (14 ताइक्वांडो चैंपियनशिप) आयोजित की गई थी. जिले के 15 छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया था. जिसमें से 7 बच्चों ने मेडल हासिल किये हैं. प्रतियोगिता में छात्रों ने गोल्ड, सिल्वर व बेस्ट फाइटर का अवार्ड जीता है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के बच्चों ने हिस्सा लिया था और जिले के बच्चों ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया है. पदक जीतने वालों में विद्या और परिधि ने गोल्ड व अर्जुन ने सिल्बर मेडल प्राप्त किया है. बच्चों ने बताया कि, इस सफलता के पीछे 4 से 5 सालों की कड़ी मेहनत है. बच्चों के माता पिता का कहना है कि, लड़कियों ने मेडल जीतकर देश के साथ जिले के मान बढ़ाया है. 


सुकून देने वाला पल 


वहीं, श्री कृष्णा मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालक शरद यादव ने बताया कि, बच्चों ने काफी तपिश सहने के बाद इस मुकाम तक पहुंचे हैं. जिस तरह से उन्होंने प्रतियोगिता में जीत हासिल की वह सच में सुकून देने वाला पल है. उनकी इस जीत का श्रेय उनके कठिन परिश्रम को देना चाहते हैं. वहीं, छात्राओं का कहना है कि, समाज में लड़का लड़की के बीच के भेदभाव को मिटाना है.


4 सालों से कर रहे हैं प्रैक्टिस


वहीं, छात्रों ने बताया कि लखनऊ में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे हम सभी ने हिस्सा लेकर गोल्ड,सिल्वर और बेस्ट फाइटर का मेडल जीता है. पिछले 4 सालों से प्रैक्टिस जारी है. हमारे ट्रेनर के संघर्ष की वजह से प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई है. सरकार खेलों को लेकर अच्छा प्रयास कर रही है और देश के युवा भी खेलों में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. दूसरी तरफ छात्राओं का कहना है कि समाज में लड़कियों को कम आजादी मिलती है, अगर परिवार का सपोर्ट और लक्ष्य निर्धारित हो तो किसी भी परीक्षा में जीत हासिल की जा सकती है. 


ये भी पढ़ें.


लखीमपुर खीरी के केले से ईरान में बढ़ेगी मिठास, उत्तर प्रदेश से पहली बार हुआ निर्यात