यूपी: अलीगढ़ में आवारा कुत्तों के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती
क्वार्सी पुलिस सर्किल अंतर्गत केला नगर में बाजार से घर लौट रही एक सात साल की बच्ची पर अचानक कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. कुत्तों के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है, जिसके बाद उसे मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अलीगढ़. बाजार से घर लौट रही सात साल की एक बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. कैमरे में कैद हुई यह घटना क्वार्सी पुलिस सर्किल अंतर्गत केला नगर में सोमवार को हुई. वीडियो में करीब चार से पांच कुत्तों द्वारा हमला किए जाने पर लड़की रेशमा को घर लौटते हुए देखा जा सकता है. जब कुत्तों ने उस पर हमला किया, तो वह चिल्लाती है और अचानक और अधिक कुत्ते उसे घेरे हुए दिखाई देते हैं.
लड़की की चीख सुनकर स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कुत्तों का पीछा करने में कामयाब रहे. घायल बच्ची को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके आवारा कुत्तों को न पकड़ने के लिए स्थानीय लोग नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
Aligarh | A group of dogs attacked a girl on her way to a shop
— ANI UP (@ANINewsUP) April 20, 2021
From time to time, we take stray dogs away, but sometimes colony people object. They need to cooperate. We're trying to control their population through sterilization: Aligarh Municipal Corporation (20.04) pic.twitter.com/Fu18XHckPh
ये भी पढ़ें :-
दिल्ली में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, आज आए 28,395 नए मामले, 277 मरीजों की मौत
यूपी में 18 साल से ऊपर के सभी को फ्री लगेगी वैक्सीन, योगी कैबिनेट ने लिया फैसला