सहारनपुर: 7 साल की बच्ची बनी मिसाल, गुल्लक के पैसों से बांटा गरीबों में 20 हजार का राशन
सहारनपुर की एक बच्ची ने मजदूरों की मदद के लिए ऐसा काम किया है जो हर किसी के लिए मिसाल है.
सहारनपुर: कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण मजदूरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. रोजगार तो दूर मजदूरों के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि, मजदूरों की मदद के लिए सरकारों ने हाथ बढ़ाया है, लेकिन जनता भी इनके लिए दिल खोलकर आगे आई है. सहारनपुर की एक बच्ची ने मजदूरों की मदद के लिए ऐसा काम किया है जो हर किसी के लिए मिसाल है.
सात साल की एक बच्ची जरीन राव ने मजदूरों के लिए अपनी गुल्लक ही तोड़ डाली. जरीन ने अपनी गुल्लक से करीब 20 हजार रुपये इकट्ठा किए और मजदूरों के लिए राशन खरीदा. जरीन पिछले दो सालों से अपनी गुल्लक में पैसे जमा कर रही थी. उसने अब इन पैसों राशन किट खरीदकर मजदूरों में वितरित की है.
जरीन ने बताया कि उसे अन्य बच्चों को मजदूरों की मदद करते देख प्रेरणा मिली. उसने टीवी में देखा कि किस तरह से कई बच्चे इन मजदूरों की मदद कर रहे हैं. इसीलिए उसने भी गुल्लक में जमा पैसों से गरीबों का पेट भरने का मन बनाया.
जरीन के पिता उस्मान राव भी लॉकडाउन में गरीबों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जरीन ने भी अपनी गुल्लक तोड़ गरीबों के मदद करने की इच्छा जताई थी.