जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज में शनिवार को फिरौती के लिए अगवा किए गए 7 साल के मासूम की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे का शव सरपतहां थाना अंतर्गत जमुनिया में मिला. बच्चा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था. इसी बीच उसे घुमाने के बहाने दो युवक अपने साथ ले गए. इसके बाद परिजनों से 7 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. परिजनों की शिकायत पर जब तक पुलिस सक्रिय होती अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी.
घर के पास ही ट्यूशन पढ़ने जाता था बच्चा
शाहगंज कोतवाली के अयोध्या मार्ग स्थित गोशाला के पास रहने वाले दीपचंद यादव बीबीगंज में पैथोलाजी का संचालन करते हैं. उनका बेटा अभिषेक इसी मार्ग पर स्थित साउथ इंडियन स्कूल में यूकेजी का छात्र था. लॉकडाउन में स्कूल बंद होने की वजह से पढ़ाई के लिए अभिषेक पास की यादव कॉलोनी में रह रहे एक शिक्षक के पास ट्यूशन के लिए जाया करता था.
पिता के फोन पर आया मैसेज
शनिवार सुबह करीब 10 बजे भी अभिषेक पढ़ाई के लिए निकला, लेकिन वहां नहीं पहुंच पाया. इसी बीच रास्ते में ही उसका अपहरण कर लिया गया. पहले तो अपहरण की घटना से अनजान परिवार वाले उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इस बीच पिता दीपचंद के मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा गया था कि 'बच्चे का अपहरण कर लिया गया है, फिरौती के रूप में 7 लाख रुपये दिया जाए, नहीं तो बच्चे की जान ले ली जाएगी. अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देने से भी मना किया था.
पुलिस ने शक के आधार पर की पूछताछ
बच्चे की अपहरण की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू की. जिस मोबाइल से मैसेज किया गया था उसके मालिक तक पहुंचने पर पता चला कि सुबह ही बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया था. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर बगल में ही रहने वाले आकाश और शिवम से पूछताछ की. इसमें शिवम पहले अभिषेक को ट्यूशन पढ़ाता था.
बच्चे की हत्या कर दी गई
पूछताछ में पता चला की इन दोनों ने ही घुमाने के बहाने अभिषेक का अपहरण किया था. यहां से दोनों बच्चे को लेकर सरपतहां थाना क्षेत्र के जमुनिया पहुंचे थे. वहां अभिषेक शोर मचाने लगा तो मफलर से उसका गला घोंट दिया. हत्या की जानकारी मिलते ही दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. एसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि जब तक पुलिस को सूचना मिलती बच्चे की हत्या की जा चुकी थी.
ये भी पढ़ें: