Coronavirus : लखनऊ में कुछ इलाके लॉकडाउन, बार, कैफे, पार्लर सब बंद
लखनऊ में फूड स्टॉल, रेस्टोरेंट, ढाबे, जलपान गृह भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के चलते राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके अलावा 31 मार्च तक तक होटल, कैफे समेत कई प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सारे बार, कैफे, लाउंज, हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर आदि 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए हैं। लखनऊ में फूड स्टॉल, रेस्टोरेंट, ढाबे, जलपान गृह भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है।
जिला अधिकारी ने इंदिरा नगर, अलीगंज, गुड़म्बा, महानगर, विकास नगर, कपूरथला तक मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी, व अन्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रसोइ गैस, दूध, राशन को छोड़कर 23 मार्च तक सब बन्द करने के आदेश दिए हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। आदेश के उल्लंघन पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले दोपहर में आज बालीवुड गायिका कनिका कपूर में कोरोनावायरस पॉजटिव पाया गया है। इसके बाद पूरे शहर मे हड़कंप मच गया है।
बतादें कि राजधानी में शुक्रवार को चार लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने कहा, "लखनऊ में शुक्रवार को चार और मरीजों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है।" इसके साथ ही लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दर्जनों की स्कैनिंग जारी है। इनकी संख्या में बढ़ोतरी तय है। उत्तर प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 23 पर पहुंच गई है।