Clash in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में उस वक्त हंगामा हो गया दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. देखते ही देखते पथराव भी होने लगा. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी. वहीं, घायलों को इलाज के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बाइक से टक्कर के बाद हुआ विवाद
ये मामला दादरी कोतवाली के घनश्याम रोड का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक, देर रात एक युवक की बाइक की बच्चे से टक्कर हो गई थी. टक्कर के बाद दोनों में कहासुनी और फिर मारपीट होने लगी. दोनों बच्चों के परिजन भी विवाद में कूद पड़े. इस दौरान दनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ और फिर पथराव होने लगा. पथराव में राहगीरों समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. 


दोनों पक्षों के लोग हिरासत में
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. घायलों को दादरी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें:


अखिलेश यादव बोले- यूपी चुनाव देश का सम्मान बचाने का चुनाव, बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप


UP: विपक्ष ने की BJP को घेरने की तैयारी, 'जन आशीर्वाद यात्रा' के मुकाबले 'भाजपा हटाओ यात्रा' होगी शुरू