प्रयागराज, मो. मोईन। पूरे देश में लॉकडाउन होने और ट्रेनों-बसों व दूसरे साधनों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। इस कारण प्रयागराज में भी बड़ी संख्या में मजदूर फंसे हुए हैं। साथ ही मजदूर अपने-अपने घरों को भी नहीं जा पा रहे हैं। प्रयागराज में फलों और सब्जियों की सबसे बड़ी मंडी मुंडेरा में इन दिनों कारोबार न के बराबर हो रहा है। पिछले 6 दिनों में यहां का कारोबार सिमटकर महज 10 फीसदी रह गया है। यहां काम करने वाले एक हजार से ज्यादा मजदूर खाली बैठे हैं। काम नहीं होने से अब यह अपने घरों को वापस लौटना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन व बसें नहीं चलने से यहीं फंसकर रह गए हैं। इनके सामने अब दो वक्त की रोटी का भी संकट पैदा होने लगा है। तकरीबन एक हजार की संख्या में फंसे मजदूरों में से ज्यादातर बिहार व पश्चिम बंगाल के हैं। इन्होने सरकार से घर तक भेजे जाने के इंतजाम किये जाने की गुहार लगाई है।


गौरतलब है कि मुंडेरा मंडी से आस-पास के कई जिलों में फल व सब्जियों की सप्लाई होती है। जनता कर्फ्यू व लॉकडाउन की वजह से यहां इन दिनों किसान नहीं आ पा रहे हैं। फुटकर दुकानदारों की संख्या भी काफी कम है, लिहाजा भीड़ से पूरे वक्त गुलजार रहने वाली इस मुंडेरा मंडी में सन्नाटा पसरा रहता है। काम नहीं होने से यहां के मजदूर भी बेरोजगार हो गए हैं। इनके पास काम नहीं है और न ही अगले एक महीने तक कोई रोजगार मिलने की उम्मीद है।


यहां खाने -पीने के सामानों की कीमत भी दोगुनी तक हो गई है, लिहाजा इन्हे दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से किसी तरह घर भेजे जाने की गुहार लगाई है। इनका कहना है कि धीरे-धीरे उनकी जमा पूंजी भी खत्म हो रही है और मुश्किल वक्त में उन्हें घर की याद भी सता रही है। उनके लिए एक-एक पल भारी पड़ रहा है।