बुलंदशहर में डेंगू का कहर जारी, चपेट में आए 20 से ज्यादा लोग
बुलंदशहर में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। डेंगू की वजह से कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं।
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। जिले में डेंगू का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। डेंगू के चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुलंदशहर कोतवाली के देहात के नैथला गांव के हसन में ही 20 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। सभी मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, वायरल बुखार के कारण 150 से ज्यादा लोग बीमार हैं। खबर के मुताबिक, डेंगू के मरीज मेरठ और नोएडा के अस्पतालों में भी भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों में डेंगू ने तेजी से अपने पैर पसारे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव में डेरा डालकर कैंप लगाया है। गांव के लोग इसी कैंप में टेस्ट करा रहे हैं। तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की भी सलाह दी है। वहीं, बुखार से पीड़ित राजेश शर्मा ने बताया कि नैथला गांव में 100 से ज्यादा मरीज बुखार की चपेट में हैं जो गांव में ही आसपास के इलाकों में अपना इलाज करा रहे हैं। सीएमओ केएन तिवारी ने बताया कि गांव में बुखार की सूचना प्राप्त हुई है, गांव में एक टीम भेजी गई है जो कैंप लगाकर मरीजों का उपचार करेगी। साथ ही टीम मरीजों से बीमारी का डेटा भी एकत्रित करेगी।