Heavy Rain in UP: नोएडा-गाजियाबाद में कई जगहों पर जलजमाव, पूर्वी यूपी में बाढ़ से परेशान लोग
Heavy Rain in UP: यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं.
![Heavy Rain in UP: नोएडा-गाजियाबाद में कई जगहों पर जलजमाव, पूर्वी यूपी में बाढ़ से परेशान लोग Several roads waterlogged in noida and Ghaziabad after heavy rainfall Heavy Rain in UP: नोएडा-गाजियाबाद में कई जगहों पर जलजमाव, पूर्वी यूपी में बाढ़ से परेशान लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/e1591a60f0d248710554564872707181_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Heavy Rain in Uttar Pradesh: दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण यूपी के कई शहर जलमग्न हो गए हैं. नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा और पूर्वी यूपी में बारिश और बाढ़ से लोग बेहाल हैं. पूर्वी यूपी में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दादरी, मेरठ, मोदीनगर और बुलंदशहर के हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
कई जगहों पर भरा पानी
वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में भारी बारिश के चलते लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जगह-जगह कई फीट तक पानी भर गया है. पानी भरने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रैक्टर की मदद से निकाली कार
गाजियाबाद की कई पॉश सोसाइटी में भी बारिश के कारण पानी भर गया है. बारिश का पानी कई घरों में घुस गया है. घरों में पानी घुसने के कारण लोग अंदर ही फंस गए हैं. लोग किसी तरह अपने घरों से पानी को निकाल रहे हैं. वहीं, गाजियाबाद में गोशाला अंडरपास में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अंडरपास में एक कार फंस गई. कार को ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया.
नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़
वहीं, सिद्धार्थनगर में नेपाल से छोड़े जा रहे पानी से 250 से ज्यादा गांवों में बर्बादी देखने को मिल रही है. पिछले दो महीने में 21 हजार हेक्टेयर से ज्यादा खेती चौपट हो गई है. इसके अलावा बहराइच में भी घाघरा नदी की वजह से आई बाढ़ में कई गांव डूब गए हैं. घरों में पानी भरने के कारण लोग पलायन को मजबूर है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: संजय निषाद ने बीजेपी से मांगी 70 सीटें, योगी सरकार से की 6 बड़ी मांग
Tiranga Yatra: आम आदमी पार्टी ने नोएडा में निकाली तिरंगा यात्रा, संजय सिंह ने कही बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)