लखनऊ, एबीपी गंगा। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दीली हवाओं की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश में ठंड का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। ठंड की वजह से प्रशासन ने प्रदेश के कई जिलों में स्कूल आगामी कुछ दिनों के लिए बंद कर दिए हैं।


फिलहाल हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से राहत अभी नहीं मिलगी। मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का भीषण दौर अभी कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में ठंड ने कहर बरपा रखा है।



अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ठंड की वजह से 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोहरे कारण हुए हादसों में भी कई लोगों की जान गई है। रेल, सड़क और वायु यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।