उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अनुमान, 3 फरवरी के बाद बारिश के आसार
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड में जकड़े हैं. वहीं, इस दौरान बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी के पहले हफ्ते में बारिश की संभावना है.
![उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अनुमान, 3 फरवरी के बाद बारिश के आसार Severe cold in Uttarakhand and still there is no rain ann उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अनुमान, 3 फरवरी के बाद बारिश के आसार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/29023032/Weather_-Cold-winter-in-Jalandhar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदान तक कड़कड़ाती ठंड है. लेकिन प्रदेश को इसबार अच्छी बारिश नहीं मिल पाई है. मौसम विभाग की मानें तो जनवरी माह में बहुत कम बारिश हुई है और आने वाले चार से पांच दिनों तक भी कोई बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं. सिर्फ जनवरी माह में ही नहीं बल्कि अक्टूबर से लेकर दिसम्बर तक के मानसून सीज़न में भी प्रदेश में अच्छी बारिश नहीं हुई. आने वाली तीन फरवरी तक मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम साफ रहने की बात कही है.
3 फरवरी के बाद बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो 3 फरवरी के बाद से प्रदेश में बारिश होने के कुछ आसार बन रहे हैं. मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने जहां एक ओर प्रदेश में इसबार कम बारिश की जानकारी दी है. वहीं, उन्होंने बताया कि, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही हरिद्धार और उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भीषण शीतलहर की भी स्थिति बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)