श्रावस्ती. यूपी के श्रावस्ती में एनएच 730 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. महामाया डिग्री कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रॉली से टकरा गई. हादसे के दौरान ट्रॉली में लदे बोरिंग के पाइप शीशा तोड़कर कार मालिक के सिर में घुस गया. उस की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.


चालक के बराबर वाली सीट पर बैठा था कार मालिक
हादसा इकौना थाना क्षेत्र के एनएच 730 का है. दरअसल, देर रात इकौना कटरा मार्ग पर स्थित महामाया डिग्री कॉलेज के पास ही लोहे के बोरिंग के पाइप से भरी एक ट्रॉली अचानक से मुड़ गई. ट्रॉली के पीछे से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और उसमें भिड़ गई. बताया जा रहा है कार की स्पीड काफी तेज थी और अचानक ट्रॉली के मुड़ने से चालक कार को कंट्रोल नहीं कर पाया.


ट्रॉली में लोहे के बड़े-बड़े पाइप रखे हुए थे. टक्कर लगते ही पाइप शीशा तोड़ कर कार मालिक अवधेश त्रिपाठी के सिर में घुस गया. अवधेश चालक के बराबर ही बैठे थे. कार में उनकी पत्नी भी सवार थी.


लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, अवधेश त्रिपाठी पेशे से एक इंजीनयर हैं और वो हिमाचल प्रदेश में तैनात है. अवधेश का घर लखनऊ के अलीगंज में है. वो पत्नी के साथ बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से दर्शन कर वापस लखनऊ लौट रहे थे.


ये भी पढ़ें:



गोरखपुर: घाटे से उबरने की कवायद, विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर वसूले इतने लाख रुपये


ग्रेटर नोएडा: हथियारों के शौक ने तीन दोस्तों को पहुंचाया सलाखों के पीछे, गार्ड से राइफल लूटने वाले छात्र गिरफ्तार