आगरा में पीने के पानी का संकट गहराया, कई कॉलोनियों में चार दिनों से नहीं हुई सप्लाई
आगरा में इन दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा है. इसके तहत डाली जा रही पानी की नई पाइप लाइन से पुरानी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है.
![आगरा में पीने के पानी का संकट गहराया, कई कॉलोनियों में चार दिनों से नहीं हुई सप्लाई severe water crisis in Agra supply halts from last four days ANN आगरा में पीने के पानी का संकट गहराया, कई कॉलोनियों में चार दिनों से नहीं हुई सप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/aaaaabfcead934e46ef00a87fa1ea5af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Water Crisis in Agra: ताजनगर आगरा के लोग इन दिनों पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं. दरअसल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन ने मौजूदा पाइप लाइन को ही क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिससे आगरा की कई सारी कॉलोनी और बस्ती के लोग भयंकर जल संकट से जूझ रहे हैं.
आगरा के जीवनी मंडी, छीपीटोला, बिजलीघर, किनारी बाजार, काला महल और बेलनगंज समेत 40 इलाकों में पिछले 4 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है. लाखों लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. महिलाओं से लेकर बच्चे और बुजुर्ग हर कोई नहाने, धोने से लेकर नित्य कर्म के लिए पानी का मुश्किल से इंतजाम कर पा रहे हैं.
टैंकर से सप्लाई सीमित होने के कारण लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. लोगों को सुबह उठकर काफी दूर तक पानी भरने के लिए जाना पड़ रहा है. बेलनगंज के लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश है. उनका कहना है एक एक बूंद पानी का जुगाड़ करना किसी युद्ध से कम नहीं है.
क्या बोले मेयर?
वहीं आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि इसको लेकर जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली है. कल तक उन्हें हर हाल में पानी पहुंचाने के लिए निर्देश दिए हैं. मैंने अपनी नाराजगी व्यक्त की है कि आखिर बिना प्लानिंग और इंजीनियरिंग के कैसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नई पाइप लाइन डाली जा रही है जिससे मौजूदा पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई. इससे कहीं ना कहीं जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है.
ये भी पढ़ें:
बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- 'ब्राह्मण सम्मेलन' से उड़ी विरोधी दलों की नींद, इनसे सावधान रहें
केशव प्रसाद मौर्य का दावा- यूपी चुनाव में 2017 से भी बुरा होगा सपा-बसपा का हाल, बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)