Water Crisis in Agra: ताजनगर आगरा के लोग इन दिनों पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं. दरअसल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन ने मौजूदा पाइप लाइन को ही क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिससे आगरा की कई सारी कॉलोनी और बस्ती के लोग भयंकर जल संकट से जूझ रहे हैं.
आगरा के जीवनी मंडी, छीपीटोला, बिजलीघर, किनारी बाजार, काला महल और बेलनगंज समेत 40 इलाकों में पिछले 4 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है. लाखों लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. महिलाओं से लेकर बच्चे और बुजुर्ग हर कोई नहाने, धोने से लेकर नित्य कर्म के लिए पानी का मुश्किल से इंतजाम कर पा रहे हैं.
टैंकर से सप्लाई सीमित होने के कारण लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. लोगों को सुबह उठकर काफी दूर तक पानी भरने के लिए जाना पड़ रहा है. बेलनगंज के लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश है. उनका कहना है एक एक बूंद पानी का जुगाड़ करना किसी युद्ध से कम नहीं है.
क्या बोले मेयर?
वहीं आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि इसको लेकर जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली है. कल तक उन्हें हर हाल में पानी पहुंचाने के लिए निर्देश दिए हैं. मैंने अपनी नाराजगी व्यक्त की है कि आखिर बिना प्लानिंग और इंजीनियरिंग के कैसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नई पाइप लाइन डाली जा रही है जिससे मौजूदा पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई. इससे कहीं ना कहीं जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है.
ये भी पढ़ें: