ऊधमसिंह नगर, एबीपी गंगा। ऊधमसिंहनगर जिले के थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने नाबालिगों से देह व्यापार कराने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से दो नाबालिग भी मिले हैं। महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपी महिला पुलिस कर्मी की पत्नी बताई जा रही है। जबकि इस सेक्स रैकेट की सदस्य महिला अभी फरार है। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया है।


ट्रांजिट कैंप के संजय नगर खेडा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की पिछले चार दिनों से गायब चल रही थी। काफी खोज बिन के बाद परिजनों ने शक के आधार पर फुलसूंगा के गणेश गार्डन तीनपानी निवासी पिंकी और दीपा पर शक जाहिर करते हुए ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घर में छापेमारी की तो गायब नाबालिग उसके घर से बरामद हुई। यही नहीं एक अन्य नाबालिग जो कि ट्रांजिट कैंप की रहने वाली है वो भी बरामद हुई। जिसके बाद आरोपी पिंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से दीपा भागने में कामयाब रही।


पुलिस पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने बताया कि उक्त दोनों महिलाएं सेक्स रैकेट चलाने का काम करती हैं और उनसे भी वो जबरन गंदा काम कराती थी। बताया जा रहा है कि पिंकी का पति राजेश उत्तराखंड पुलिस में बागेश्वर में सिपाही के पद पर तैनात है और लंबे समय से गैर हाजिर चल रहा है। दोनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने 363,506,16 और 17 धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पिंकी को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया है। जबकि दूसरी आरोपी दीपा की तलाश की जा रही है।


वहीं एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि कुछ दिन पहले नाबालिग की मां द्वारा गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी गयी थी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की तो दो नाबालिग लड़कियों को बरामद करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान दोनों नाबालिगों द्वारा बताया गया कि पिंकी और दीपा उनके उनके साथ गंदा काम कराकर पैसे कमाने का काम करती थी। मामले की जांच की जा रही है और दोनों नाबालिगों को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है जहां पर उनके बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।