इटावा में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, महंगे शौक पूरे करने के लिए युवतियों ने चुनी गलत राह
इटावा में सेक्स रैकेट चलाने वालों ने शहर की नव विकसित कॉलोनियों को ठिकाना बनाया ताकि वहां किसी से संपर्क और संबंध न होने से अनैतिक कृत्य की किसी को भनक न लग सके।
इटावा, एबीपी गंगा। छापेमारी के दौरान पांच सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पूछताछ के दौरान पकड़ी गई युवतियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दरअसल, समाज के बीच पनपती देह व्यापार की गंदगी में युवतियां आधुनिक जीवन शैली की चकाचौंध में महंगे शौक पूरा करने के लिए उतर रही हैं। आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए देह व्यापार से जुड़ना उनको आसान रास्ता लगता है। गिरफ्त में आई करीब 18 से 35 वर्ष की 13 महिलाओं में पांच युवतियां शामिल हैं। इनमें अधिकांश साधारण परिवारों से ताल्लुक रखती हैं।
कई स्थानों पर चल रहा था रैकेट
शहर में अरसे से जिन स्थानों पर सेक्स रैकेट संचालित हो रहे थे, ऐसे आठ स्थानों पर क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्येंद्र यादव और महिला थाना प्रभारी सुभद्रा वर्मा द्वारा 10-10 पुरुष-महिला जवानों की टीम के साथ छापामारी की गई थी। इनमें सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी टीबी हास्पिटल, राहतपुरा, भरथना रोड, विकास कॉलोनी आदि ठिकाने शामिल हैं।
पुलिस ने चली चाल
सेक्स रैकेट चलाने वालों ने शहर की नव विकसित कॉलोनियों को ठिकाना बनाया ताकि वहां किसी से संपर्क और संबंध न होने से अनैतिक कृत्य की किसी को भनक न लग सके। सीओ सिटी ने देह व्यापार में लिप्त लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए झांसा देने की चाल चली और कामयाब भी रहे। वह एक ठिकाने पर सादी वर्दी में खुद को ग्राहक बताते हुए पहुंचे थे। जबकि उनके साथ गई विभागीय गाड़ियां दूर खड़ी की गई थीं। मौके से तमाम आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं।