Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में साहिबाबाद पुलिस ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 के एक फ्लैट में दंपती द्वारा चलाए जा रहे सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है. शुक्रवार की रात छापामार कार्रवाई के बाद पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.


पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र सिंह ने शनिवार को बताया कि छापेमारी के दौरान तीन पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले. सिंह ने कहा कि रैकेट को शारिक और उसकी पत्नी चला रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दंपती और अन्य नौ लोगों को गिरफ़्तार किया है.


मुख्य आरोपी ने पिछले महीने एक फ्लैट किराए पर लिया था और उसका इस्तेमाल सेक्स रैकेट चलाने में कर रहा था. सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


UP Politics: 'यूपी में लागू होने वाला है Common Civil Code, खत्म हो जाएगा मुस्लिम पर्सनल लॉ'- सपा सांसद डॉ एसटी हसन का दावा


नोएडा में पुलिस ने किया था भंडाफोड़
इससे पहले नोएडा में मानव तस्करी रोधी इकाई और थाना सेक्टर-58 पुलिस  देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. यह गिरोह आनलाइन बुकिंग के जरिए यह अनैतिक काम कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को बिशनपुरा गांव के पास से गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से देह व्यापार में इस्तेमाल होने वाली दो कार, दो मोबाइल फोन और 9000 रुपये बरामद किए थे.


अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया था कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मुरादाबाद निवासी भुनेश कुमार और मुज्जफरनगर निवासी मोहम्मद रजाउल्ला के रूप में की है. दोनों फिलहाल दिल्ली से इस गिरोह को चला रहे थे. पुलिस को मौके से दो युवतियां भी मिली हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कई ऐसे गिरोह हैं, जो आनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार करते हैं. सूचना के बाद एएचटीयू और पुलिस की टीम ने खाका तैयार किया और फर्जी ग्राहक बन आरोपियों से संपर्क किया. दिए गए पते पर पहुंचते ही दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया.


UP Politics: BJP के प्रभारियों और सह प्रभारी की लिस्ट में यूपी का दबदबा, इन छह सांसदों को मिली है बड़ी जिम्मेदारी