कल्याणपुर इलाके में व्हाट्सअप से चल रहा था सेक्स रैकेट, कानपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश
कानपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी की है

कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस पूरे नेटवर्क में दूसरे प्रदेशों की लड़कियों को लाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। शहर के कल्याणपुर इलाके से पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके सरगना व्हाट्सअप के जरिये ग्राहकों को खास जगह पर बुलाकर लड़कियां सौंप देते थे। पुलिस ने सर्विलांस के जरिये रैकेट का पर्दाफाश किया।
पुलिस के मुताबिक इस गैंग को दिलीप शुक्ला नाम का युवक संचालित कर रहा था। कानपुर के एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि इस गैंग के बारे में काफी समय से सूचना मिल रही थी, ये लोग वाट्सअप के जरिये अपने ग्राहकों को ख़ास स्थान पर बुलाते थे। उसके पहले वाट्सअप पर फोटो भेज कर लड़कियों के रेट तय कर लेते थे। ग्राहकों को तय समय के लिये लड़कियां सौंप देते थे। इसके बाद ग्राहक लड़कियों को अपने साथ लेकर चले जाते थे।
तिवारी ने बताया कि ये लड़कियां दिल्ली, पश्चिम बंगाल और नेपाल से लायी गई हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
