मेरठ: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, छापेमारी में होटल से तीन लड़कियां और एक युवक गिरफ्तार
मेरठ के टीपी नगर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ मिलकर होटल पर छापेमारी की. छापेमारी में तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मेरठ. पुलिस ने टीपी नगर थाना इलाके में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के साथ मिलकर होटल ग्रीन पैलेस पर छापा मारकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सेक्स रैकेट व्हाट्सएप के जरिए चलाया जाता था.
एएचटीयू को वेदव्यासपुरी कॉलोनी के होटल में सेक्स रैकेट चलाए जाने की खबर मिली थी. सूचना के बाद एएचटीयू के सीओ और टीपी नगर पुलिस ने एक साथ होटल पर छापेमारी की. ग्रीन होटल पर अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से तीन लड़कियों और एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने होटल से अश्लीलता के धंधे में इस्तेमाल होने वाले सामान भी बरामद किया है.
6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज पुलिस अधिकारियों की माने तो अश्लीलता का पूरा धंधा व्हाट्सएप पर चल रहा था. होटल मैनेजर व्हाट्सएप पर लड़कियों की तस्वीर उपलब्ध कराते थे. जिसके बाद व्हाट्सएप पर ही लड़कियों की कीमत के बारे में बताया जाता था. डील होने पर होटल में ही धंधा चलाया जाता था. पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: