नोएडा: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, हिरासत में चार आरोपी
नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित वेव मॉल के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.
![नोएडा: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, हिरासत में चार आरोपी Sex racket busted in noida wave mall four accused taken to custody नोएडा: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, हिरासत में चार आरोपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04143301/Noida.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. सेक्स रैकेट का गोरखधंधा सेक्टर 18 में स्थित मशहूर वेव मॉल में चल रहा था. स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर स्पा सेंटर से दर्जनों लड़कों और लड़कियों को हिरासत में लिया.
डीसीपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, "हमें स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद हमने छापेमारी की. लड़कियों को पुनर्वास केंद्र भेजा जाएगा." पुलिस ने बताया कि ग्राहकों और स्पा मालिक के खिलाफ PITA के तहत कार्रवाई की जाएगी.
थाना सेक्टर-20 नोएडा क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-18 में स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस द्वारा विभिन्न स्पा सेंटर में छापेमारी की गई जिसमें कुछ स्पा सेंटर में अनियमिता/आपत्तिजनक सामान मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर 4 लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है pic.twitter.com/HJ5EiE8ggg
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) February 3, 2021
नोएडा पुलिस ने एक ट्वीट कर कहा कि थाना सेक्टर-20 नोएडा क्षेत्र के सेक्टर-18 में स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस द्वारा विभिन्न स्पा सेंटर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कुछ स्पा सेंटर में अनियमिता, आपत्तिजनक सामान मिलने पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
अयोध्या में मस्जिद के लिए आवंटित जमीन पर विवाद, दिल्ली की दो महिलाओं ने किया अपना दावा
सोनभद्र में मिला 174 करोड़ वर्ष पुराना जीवाश्म, भूवैज्ञानिक ने कही बड़ी बात, बोले तब पृथ्वी पर नहीं था जीवन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)