Lucknow PGI Jobs: लखनऊ पीजीआई में निकलने वाली है 800 से ज्यादा पदों पर बपंर भर्ती, जानें डिटेल्स
SGPGIMS Lucknow Recruitment 2021: एसजीपीजीआई लखनऊ में अगले महीने 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकलने की संभावना बतायी जा रही है. यहां पढ़ें डिटेल्स.
![Lucknow PGI Jobs: लखनऊ पीजीआई में निकलने वाली है 800 से ज्यादा पदों पर बपंर भर्ती, जानें डिटेल्स SGPGIMS Recruitment 2021 Lucknow PGI 800 Job Vacancy Uttar Pradesh Government Sarkari Jobs Check Details Lucknow PGI Jobs: लखनऊ पीजीआई में निकलने वाली है 800 से ज्यादा पदों पर बपंर भर्ती, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/8e7ebb537041cd803208bcfea5f766cd_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का नया अवसर आने वाला है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई में अगले महीने भर्ती निकलने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसजीपीजीआई लखनऊ में 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकलेगी. सरकार ने पीजीआई में खाली पड़े पदों को भरने के लिए मंजूरी दे दी है. कुछ ही समय में इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. ऐसी आशा है कि संस्थान अगले महीने इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा.
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन –
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि एसजीपीजीआई के इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत नर्स, टेक्नीशियन, क्लरिकल कैडर, सोशल वर्कर, स्टोर कीपर, रिसेप्शनिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा पद नर्स के हैं, जिनकी संख्या है 650.
क्या कहा अधिकारियों ने –
इस बारे में पीजीआई लखनऊ के डायरेक्टर डॉ. आरके धीमान का कहना है कि 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती की मंजूरी एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से दी जा चुकी है. इन पदों पर हर कैडेर के हिसाब से सेलेक्शन होगा. किस पद के लिए क्या योग्यता रखनी है जैसी कई बेसिक चीजें तय होने के बाद अगले महीने इस संबंध में विज्ञापन निकाला जाएगा.
बहुत सालों से नहीं हुई भर्ती –
पीजीआई लखनऊ में काफी समय से भर्ती आयोजित नहीं की गई है. वहां आखिरी बार साल 2019 में भर्ती हुई थी. यही नहीं इन भर्तियों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क लिया गया था जिसकी वापसी का मामला आज तक लटका हुआ है. न ये भर्तियां हुईं न ही शुल्क वापस किया गया.
यह भी पढ़ें:
Monalisa Photos: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की खूबसूरती के क्या कहना, देखें उनका बिंदास अंदाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)