Ram Mandir Inauguration: पूरे देश में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खुशी और उत्साह का माहौल है. हर कोई प्रभु श्रीराम के काज में जुटा हुआ है. भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर राम भक्त अपने इच्छा भाव से भगवान राम को दान स्वरूप कुछ ना कुछ भेंट कर रहा है. 


गुजरात के सूरत से आज माता शबरी के वंशज अयोध्या पहुंचे थे और भगवान श्रीराम के लिए उन्ही पेड़ों के बेर को लेकर के आए हैं जिन पेड़ों से माता शबरी ने भगवान श्रीराम के लिए बेर को तोड़कर के रखा था और प्रभु श्रीराम के आने का इंतजार कर रही थी,


माता शबरी के वंशज पहुंचे आयोध्या 
माता शबरी के वंशज भी भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने का इंतजार कर रहे हैं. गुजरात से अयोध्या पहुंचे राम भक्तो ने कहा कि हम प्रभु श्री राम के लिए बेर को लाए हैं जिन पेड़ों के बेरो को माता शबरी ने प्रभु श्री राम के लिए तोड़कर करके रखा था. बेर के साथ-साथ भगवान श्रीराम के तीर और धनुष को भी लेकर के आए हैं.


प्रभु श्रीराम के लिए लाई बेर 
आपको बता दें कि माता शबरी के वंशज आज गुजरात के सूरत से भगवान श्रीराम लला के लिए उन्हें बेर को लेकर के आए हैं जिन बेरों को माता शबरी ने भगवान श्रीराम के लिए रखा था. यह उन्हें पेड़ों के बेर हैं जिन पेड़ों से माता शबरी भगवान श्रीराम के लिए बेर को तोड़कर के रखी थी प्रभु श्रीराम को खिलाने के लिए. बेर लेकर पहुंचे श्रीराम के वंशज ने कहा कि हम माता सभी के वंशज हैं और उन्हीं के स्थान पर रहते हैं जहां माता शबरी रहती थी. और उन्हें पेड़ों के बेर को लेकर के आए हैं जिन पेड़ों से माता शबरी ने भगवान श्रीराम के लिए बेर को तोड़ा था और साथ में तीर और धनुष को भी लेकर के आए हैं.


ये भी पढ़ें: Nainital News: कॉर्बेट फॉल में सैलानी साइकिलिंग का उठा सकेंगे लुत्फ, विभाग ने इतना रखा शुल्क