Sambhal News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जाति आधारित गणना पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क़ (Shafiqur Rahman Barq) ने कहा कि आज इस देश के अंदर हमारी मस्जिदों को मंदिर बनाया जा रहा है और जगह-जगह मस्जिदों को तोड़ने की बात की जा रही है. मुसलमानों के साथ हर मोर्चे पर नाइंसाफी की जा रही है. सपा सांसद ने कहा कि हम इतने कमज़ोर भी नहीं हैं कि हमारे साथ नाइंसाफी होती रहे और हम अपने उस दुःख दर्द की आवाज़ भी न उठा सकें.
सपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सबका साथ सबका विकास की बात कहते हैं तो फिर जातीय जनगणना के नाम पर यह क्यों कह रहे हैं कि पहले हिंदुओं का हक है उन्हें तो इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज मुसलमानों की आवाज को दबाया जा रहा है अगर हम कोई सच्ची ईमानदारी की बात कहते हैं तो उसको दबा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि देश सबका है .आज हमारे पास एक संविधान है सब को बराबर का अधिकार है लेकिन अगर इस तरह की बात की जाएगी तो देश के हालात इससे बिगड़ेंगे.
मुसलमानों के साथ हो रही नाइंसाफी- बर्क
बर्क ने कहा कि बीजेपी मुसलमान को बर्दाश्त नहीं कर रही है जगह-जगह मुसलमानों के साथ नाइंसाफी की जा रही है. ऐसी हालत में मुसलमानों से वफा की उम्मीद कैसे की जा सकती है? जगह-जगह मस्जिदों को तोड़कर मंदिर बनाए जा रहे हैं और मुसलमानों पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं इसलिए जातीय जनगणना होनी चाहिए. इससे पता चलेगा कि मुसलमान के साथ इस देश में सामाजिक स्तर पर कितनी नाइंसाफी हो रही है. 2024 के चुनाव के लिए देश का माहौल हिंदू-मुस्लिम बनाया जा रहा है चुनाव के लिए ऐसा नहीं होना चाहिए.
क्या बीजेपी वाले जबरन नारे लगवाएंगे- बर्क
संभल के एक युवक को गुजरात में घेर कर उस से 'जय श्री राम' के नारे लगवाने की कोशिश करने और न लगाने पर उसको चाकू से गोदने के मामले में सपा सांसद ने कहा कि संभल के उस युवक ने चाकुओं से हमला होने के बाद भी नारे नहीं लगाए तो क्या यह बीजेपी वाले अपने धर्म के नारे हर किसी से लगवाएंगे और कोई नहीं लगाएगा तो क्या उसे इस देश में जीने का हक नहीं मिलेगा. इस देश में जीने का हक हर धर्म वाले भारतीय नागरिक को है. लोकतंत्र को बचाने का काम करेंगे.