Shafiq Ur Rahman Barq News: उत्तर प्रदेश में नाम बदलने की सियासत के बीच अब मुरादाबाद (Moradabad Rename Row) का नाम भी बदलने जाने की मांग की जाने लगी है, जिसे लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की प्रतिक्रिया सामने आई है. यूपी की संभल सीट सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा कि वो मुरादाबाद का नाम नहीं बदलने देंगे. उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए कानून के तहत जो भी प्रावधान होंगे उन्हें अपनाया जाएगा. 


समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच पत्रकारों ने जब उनसे मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग पर सवाल किया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव आ रहे हैं. इसलिए बीजेपी अभी से माहौल खराब करना चाहती है. एक बार फिर से हिन्दू मुसलमान करना चाहती है. बर्क ने पूछा कि किसी शहर का नाम बदल कर क्या हो जाएगा. क्या हिन्दुस्तान बदल जाएगा?


मुरादाबाद का नाम बदलने पर कही ये बात


सपा सांसद ने कहा कि मुरादाबाद का नाम नहीं बदला जाना चाहिए. हम इसका नाम नहीं बदलने देंगे. इसके लिए जो भी कानूनी रास्ता होगा उसे अपनाया जाएगा. बर्क ने कहा कि बुलडोजर चलाना या किसी शहर का नाम बदल देना ये कोई तरीका नहीं है. दरअसल विश्व हिन्दू परिषद ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर मुरादाबाद का नाम बदलकर पीतांबरपुर करने की मांग की है. जिसे लेकर एक बार फिर से प्रदेश की सियासत गर्म होने लगी है.


'मुसलमानों पर ज्यादा जुल्म हो रहा है'


शफीकुर्रहमान बर्क ने इससे पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि देश के सभी लोग अमन चैन से रहना चाहते हैं. लोगों की जिंदगी महफूज है तो निज़ाम ठीक है और जिंदगी महफूज नहीं है तो निज़ाम ठीक नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में मर्डर हो रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही हैं और बेटियां के साथ जुल्म हो रहा है. खासकर मुसलमानों के साथ ज्यादा जुल्म हो रहा है.


ये भी पढ़ें- Holi 2023: अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल, साधु-संतों संग बाबरी के पूर्व पक्षकार ने खेली होली