Shafiqur Rahman Barq On AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में दो दिन पहले फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur Rahman Barq) की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है. सपा सांसद ने इसे मुस्लिमों से जोड़ दिया और कहा कि एएमयू मुस्लिम यूनिवर्सिटी है इसलिए 24 घंटे इनकी आंखों में खटकती रहती है.
सपा सांसद डॉ बर्क ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जबकि उस यूनिवर्सिटी के मुकाबले की कोई यूनिवर्सिटी नहीं है. उसके चरित्र पर कोई सवाल नहीं उठा सकते. किसी लड़के ने नारे लगा दिए होंगे, मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन हम तो अपने देश के साथ हैं.
पांच राज्यों में चुनाव को लेकर दावा
सपा सांसद ने इस दौरान आगामी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर कहा कि इन राज्यों में बीजेपी की हालत अच्छी नहीं है. वहां पर मुझे उम्मीद है कि जनता बदलाव चाहती है और विपक्ष के गठबंधन की उन राज्यों में जीत होगी. सपा सांसद से पूछा गया था कि गृह मंत्री अमित शाह इन पांचों राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं तो इस पर डॉ बर्क ने विपक्ष की जीत का दावा कर दिया.
सीएम योगी के सिंध वाले बयान पर ये कहा
डॉ बर्क ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 500 साल बाद बाबरी मस्जिद वापस ले लेने और सिंध को भी वापस लेंगे, वाले बयान पर कहा कि बाबरी मस्जिद तो यहां इन्होंने गैरकानूनी तरीके से अपनी ताकत के बल पर कब्जे में लेकर उसे तोड़ दिया और फिर वहां जबरदस्ती मंदिर बना रहे हैं. इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता. यह कोई कानूनी बात तो हुई नहीं, लेकिन पाकिस्तान का सिंध ले लेना आसान बात नहीं है. वहां बहुत टेढ़ी बात है अब यह जाने और वह जाने. वहां का मसला अलग है. यह कोई कानूनी बात तो कर नहीं रहे हैं यह तो अपनी ताकत की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-