नई दिल्ली, प्रीति अत्री। इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स का बोल बाला है। जिनमें से कुछ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर चुके हैं तो कुछ करने की तैयारियों में हैं। अब तो ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म इंडस्ट्री में इन स्टर किड्स का ही दौर चल पड़ा है। ईशान खट्टर, सारा अली खान, करण देओल, जाह्नवी कपूर, मीजान जाफरी और अनन्या पांडे जैसे कई स्टार किड्स बॉलीवुड में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं।
लेकिन अब इस सब के बीच एक औक स्टार किड का नाम शामिल हो चुका है। जी हा हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बारे में। सुहाना खान यू तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अभी से उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, इसी के साथ हर कोई सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार भी कर रहा है। लेकिन अभ सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू का तो पता नहीं, लेकिन लगता है सुहाना ने हॉलीवुड में एंट्री जरूर मार ली है। जी हां शाहरुख की बेटी सुहाना की पहली हॉलीवुड फिल्म का टीजर सोशल मीडिया आ चुका है। आप भी देखिए वीडियो
इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर और राइटर थिओडोर जिमेनो हैं। सुहाना की इस शार्ट फिल्म में उनके अपोजिट काम करने वाले एक्टर का नाम ऑस्कर है।
आपको बता दे कि सुहाना का ये वीडियो यानि की ये टीजर एक शॉर्ट फिल्म जिसका नाम 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' का है। इस शार्ट फिल्म को सुहाना की ही एक दोस्त ने बनाया है। टीजर में हम देख सकते हैं कि सुहाना सीन्स में कमाल के एक्सप्रेशन्स देती हुई दिखाई दे रही हैं जो बिना डायलॉग के भी कैरेक्टर के इमोशन को फील करवाने में सफल हो रही हैं। इस शार्ट फिल्म को देखकर ही आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि, क्यों सुहाना कॉलेज में एक्टिंग के लिए अवार्ड जीतती थी।
अब ये तो साफ जाहिर है कि, सुहाना जब भी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी तो, वो बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेस को टक्कर देंगी। वैसे आपको बता दे कि इन दिनों किंग खान की लाड़ली न्यू यॉर्क में ऐक्टिंग कोर्स कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंः
'बिग बॉस 13' के घर में मालकिन बनकर रहेंगी अमीषा पटेल, पहले ही दिन सलमान ने लगाई क्लॉस
आपने इससे पहले नहीं देखी होंगी रणबीर कपूर की ये तस्वीरें