90 के दशक में जब शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ने ही अपने-अपने करियर की शुरूआत की थी, तब दोनों में काफी गहरी दोस्ती हुआ करती थी, इतना ही नहीं दोनों की बॉन्डिंग उनकी फिल्मों में भी साफ दिखाई देती थी। फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख-सलमान की दोस्ती की बातें भी होती थी, दोनों ने सालों पहले, कुछ कुछ होता है, करण-अर्जुन, हर दिल जो प्यार करेगा और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों ने इन फिल्मों में दोनों को काफी पसंद भी किया था, लेकिन फिर अचानक दोनों की गहरी दोस्ती में दरार आ गई।



दरअसल, ये बात तब की है जब सलमान खान शराब के नशे में शाहरुख खान की फिल्म के सेट पर पहुंच गए और खूब हंगामा किया, उस फिल्म का नाम था 'चलते-चलते', जिसमें रानी मुखर्जी से पहले सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था। साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'देवदास' के बाद शाहरुख खान और ऐश्वर्या की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट जोड़ियों में से एक थी, इसी वजह से कई फिल्म मेकर्स दोनों को एक साथ फिल्मों में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन सलमान खान फिल्म में ऐश्वर्या और शाहरुख को एक साथ रोमांस करते देखने के लिए तैयार नहीं थे, इसी वजह से वो शराब के नशे में फिल्म के सेट पर पहुंच गए और खूब हंगामा किया, जिसके बाद शाहरुख ने ठान लिया कि वो इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ काम नहीं करेंगे। फिर क्या था फिल्म से ऐश्वर्या को बाहर का रास्ता दिखाया गया और एंट्री हुई रानी मुखर्जी की। उस दिन के बाद से शाहरुख और सलमान की दोस्ती में दरार पड़ गई, जिसके बाद दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे से दूरी बनााए रखी।



फिर साल 2004 में फराह खान की शादी में एक-दूसरे को गले लगाते देखा गया, जिसके बाद लोगों को लगा कि शायद एक बार फिर दोनों की दोस्ती हो गई है, पर ये सभी अफवाह निकली, खबरों की माने तो सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना में केमियो रोल के लिए इंकार कर दिया तो वहीं सलमान ने शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम में केमियो रोल किया। दोनों के बीच लगातार कोल्ड वार चलती ही रही और रही सही कसर साल 2008 में कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर पूरी हो गई जब उस बर्थडे पार्टी में सलमान और शाहरुख एक-दूसरे पर गालियों की बौछार करने लगे, बात इतने पर ही नहीं रुकी दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ बी उठाया, वहां मौजूद लोगों के लिए ये मंजर कभी ना भूलने वाला नजारा रहा। हर कोई दोनों की इस लड़ाई को देखकर हैरान था।



उसी साल शाहरुख खान से उनके एक इंटरव्यू में इस घटना के बारे में पूछा गया तो शाहरुख ने जवाब दिया कि," सलमान मुझसे नाराज था क्योंकि मैंने उसकी फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था"। इसके कुछ समय बाद सलमान ने इस बात को क्लीयर किया कि उन्होंने कभी शाहरुख को ये ऑफर नहीं दिया था। सलमान ने कहा कि- "शाहरुख हमेशा से मेरे भाई की तरह हैं, वो अपने संघर्ष के दिनों में मुझे सर बुलाया करते थे। मैंने उसे काम के लिए दर-दर भटकते हुए देखा है, लेकिन आज वो पूरी तरह से बदल गया है।"



साल 2010 में सलमान खान से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या दोनों फिर से दोस्त बन सकते हैं तो इसपर जवाब में सलमान ने कहा था कि- सिर्फ भगवान ही आकर हम दोनों की एक बार फिर दोस्ती करवा सकते हैं। उसके अगले साल यानि साल 2011 में शाहरुख खान ने करण जौहर के चेट शो कॉफी विद करण में सलमान खान से मांफी मांगी और कहा, अगर सलमान मुझसे नाराज हैं तो ये पूरी तरह से मेरी गलती है। सलमान ने शाहरुख खान की इस माफी पर कहा कि ये सिर्फ करण के शो की टीआरपी के लिए था।


खैर इतना सब कुछ होने के बाद भी आज सलमान खान और शाहरुख खान एक बार फिर बेस्ट फ्रैंड्स बन चुके हैं।