महिला उत्पीड़न केस लापरवाही बरतने वाला इंस्पेक्टर निलंबित, शिकायत के एसपी ने लिया एक्शन
UP News: रामपुर में एक महिला सिंगर ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एडीजी से शिकायत के बाद इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से बड़ी खबर सामने आई है. प्रभारी निरीक्षक शाहबाद के निलंबन मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. यहां महिला सिंगर ने इंस्पेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए है. इंस्पेक्टर की व्हाट्सऐप चेट सहित अपना वीडियो पीड़ित महिला सिंगर ने वायरल किया है. पीड़ित महिला ने बदायूं निवासी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता ने बयान में कहा था कि योगेश शर्मा उसके मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजता है. बीते दिनों 21 अगस्त 2024 को शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा पर कार्रवाई न करने के लिए इंस्पेक्टर प्रिंस शर्मा और सिपाही पर पीड़िता ने कई गंभीर आरोप लगाए है.
पीड़िता ने यह भी कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद जब इस पर कार्रवाई की मांग को लेकर शाहबाद थाने में गई थी तो उसके साथ अभद्रता की गई. वहीं उसने 2 लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है. उसके बाद पीड़िता ने इस मामले की शिकायत एडीजी से की थी. इसके बाद कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा को पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने निलंबित कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए है.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र
वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने कहा इस सम्बंध में उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर क्षेत्राधिकार शाहबाद से जांच कराई गई. जांच में प्रथम दृष्टि में सही पाए गए. आरोप सही पाए जाने के फलस्वरूप इंस्पेक्टर शाहाबाद प्रिंस शर्मा को निलंबित किया गया है. विभागीय कार्रवाई संवाद की जा रही है. आरोप ये लगाए गए थे कि उनके द्वारा पैसों की मांग की गई थी एवं अन्य मोबाइल से वार्ता की गई थी. निलंबन के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कानपुर में अवैध निर्माण कार्य पर चला बुलडोजर, BJP महापौर और मेट्रो अधिकारियों के बीच हुई बहस