Shahi Idgah Mosque Survey: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Mosque) का सर्वे कराये जाने की मंजूरी दे दी है. ये सर्वे एडवोकेट कमिश्नर की निगरानी में कराया जाएगा, जिसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है. एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन औवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इसे मुसलमानों को डराने वाला फैसला बताया तो अब इसका जवाब यूपी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) ने दिया है.
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी शुक्रवार को मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी. इस दौरान जब उनसे मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे और इस आदेश पर असदुद्दीन ओवैसी बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये प्रजातंत्र है और प्रजातंत्र में किसी के विचारों पर रोक नही लगाई जा सकती, जैसा वो कह रहे हैं उसपर हमारी कोई टीका टिप्पणी नही है. उन्हें प्रजातंत्र में बोलने की आज़ादी है.
ओवैसी के बयान पर पलटवार
गुलाब देवी ने ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर कहा कि ये अदालत का फैसला है जैसा अदालत सही समझती है वैसा निर्णय लेती है. गुलाब देवी ने अखिलेश यादव के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें सपा प्रमुख ने कहा था की भाजपा 2014 में यूपी से आई थी और 2024 में यूपी से ही जाएगी. उन्होंने कहा की ये उनके अपने विचार हैं जो वह व्यक्त कर रहे हैं और विपक्ष के विचार होने भी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा की पहले वह लोग खुद तो जुड़ जाएं बाद में भारत जोड़ेंगे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले साल 56 लाख बच्चे परीक्षा में बैठे थे और इस परीक्षा में पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था. इस बार भी परीक्षाएं अच्छे माहौल में होंगी. माध्यमिक परीक्षा और परिणाम भी बहुत जल्द आएंगे. छात्रों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन एक परीक्षा की तरह ही है. जहां-जहां धैर्य हो, साहस हो, निरंतरता हो.. वहां बच्चे हमेशा सफल होते हैं.
UP Weather Today: यूपी में सर्दी का सितम, बरेली से लखनऊ, बलिया तक गिरा पारा, जानें- मौसम का हाल