Mahakubh Shahi Snan 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को पहला शाही स्नान होगा. इसमें तमाम अखाड़े शामिल होंगे. इस शाही स्नान में अखाड़ों के संत, महंत और नागा साधू स्नान करते हैं. हर अखाड़े के स्नान का समय पहले से तय होता है.  14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन होने वाले पहले शाही स्नान की समय सारिणी सामने आ गई है. शाही स्नान सुबह 6.15 बजे शुरू होगा और दोपहर 3.40 बजे संपन्न होगा. यहां देखें पूरी समय सारिणी-


14 जनवरी, 2025 महाकुम्भ मेला 2025 में अखाड़ों के परंपरा गत पूर्व से निर्धारित क्रम के अनुसार अमृत स्नान से संबंधित समय सारिणी


सन्यासी


1. श्री पंचायती अखाङा महानिर्वाणी एवं श्री शंभू पंचायती अटल अखाङा – 06:15 बजे

2. श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाङा, एवं श्री पंचायती अखाङा आनन्द – 07:05 बजे


3. श्री पंचदशनाम जूना अखाङा एवं श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाङा तथा श्री पंचाग्नि अखाङा – 08:00 बजे


बैरागी


1. अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाङा – 10:40 बजे


2. अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाङा – 11:20 बजे


3. अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाङा – 12:20 बजे


उदासीन


1. श्री पंचायती नया उदासीन अखाङा – 13:15 बजे


2. श्री पंचायती अखाङा, बङा उदासीन, निर्वाण – 14:20 बजे


3. श्री पंचायती निर्मल अखाङा – 15:40 बजे


सीएम योगी ने इनको कहा थैंक्स
बता दें 13 जनवरी यानी पौष पूर्णिमा के स्नान के दिन प्रयागराज में संगम घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. यहां श्रद्धालुओं ने स्नान किया और महाकुंभ में हिस्सा लिया. सोमनार दोपहर 3 बजे तक, लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में महाकुंभ 2025 की शुरुआत पर पवित्र डुबकी लगाई.


वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने 13 जनवरी के स्नान के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि- मानवता के मंगलपर्व 'महाकुम्भ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया. प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन,  यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें.


मुगलकालीन संस्था ने महाकुंभ में कराया अनोखा चुनाव, महंत बोले- 12 साल बाद हो रहा है इलेक्शन