‘कबीर सिंह’ के बाद 'जर्सी' के रिमेक में नज़र आएंगे शाहिद कपूर, फिल्म 2020 में होगी रिलीज
बॉलीवुड के कबीर शाहिद कपूर के हाथ आया नया प्रजोक्ट। 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद शाहिद कपूर जल्द एक और तेलुगू फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद शाहिद कपूर को अब तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में कास्ट किया गया है। हिंदी वर्जन का निर्देशन फिल्म 'जर्सी' के ही निर्देशक गौथम तिन्नानॉरी ही करेंगे। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी।
View this post on Instagram#vogue thank you for the Man of the decade award. Was truly special. ️
फिल्म में शाहिद को लिए जाने पर गौथम ने कहा, "मैं अपनी फिल्म 'जर्सी' के हिदी रीमेक और इसे राष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों के सामने लाने के लिए काफी उत्सुक हूं और हिंदी दर्शकों के लिए मूल फिल्म के वास्तविक जादू को पुन: जीवंत करने के लिए शाहिद कपूर से बेहतर कोई नहीं हो सकता है।"
View this post on Instagram
फिल्म 'जर्सी' के तेलुगू वर्जन में लीड रोल निभा चुके किरदार का नाम है अर्जुन। इस किरदार को नानी ने निभाया था। इसमें भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाने को लेकर किए गए किरदार के संघर्ष को दिखाया गया है।
फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक को अल्लु अरविंद, अमन गिल, दिल राजू प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज होगी।