Gas Cylinder Blast: शाहजहांपुर में खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. घटना में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. हादसा कलान थानाक्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर में हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि लोगों के चीथड़े उड़ गए. उसकी वजह से शवों का पहचानना मुश्किल हो रहा है.
सिलेंडर फटने से चार महिलाओं की मौत, 6 से ज्यादा घायल
विक्रमपुर गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ. खाना बना रहीं चार महिलाओं की मौत हो गई. मरने वालों में पूर्व प्रधान भी शामिल हैं. सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे हैं. झुलसे हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. हादसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति जताई संवेदना
उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया.