Shahjahanpur: बाइक सवार से टक्कर के बाद लूटे पैसे, फिर थाने लाकर पीटा, अब 6 पुलिसकर्मियों पर दर्ज होगा केस
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि कोर्ट ने जो आदेश दिया है वे उससे अवगत हैं और आदेश के अनुरूप ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में एक व्यक्ति के साथ पुलिसकर्मियों (Policemen) द्वारा कथित मारपीट करने और रुपये छीनने के मामले में कोर्ट का आदेश आया है. कोर्ट ने एक निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है. पीड़ित वेंकटेश मिश्रा के अधिवक्ता अवधेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2017 में वेंकटेश मिश्रा (Venkatesh Mishra) अपने साथी के साथ जा रहे थे, तभी पुलिसकर्मी अजय चौधरी की मोटरसाइकिल उनकी बाइक से टकरा गई जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित की पिटाई करने के बाद उसकी जेब में रखे पांच हजार रूपये और साथी के जेब से 1720 रुपये निकाल लिए.
वेंकटेश का आरोप है कि घटना के बाद सिपाही जय वीर तथा अजय चौधरी, वेंकटेश मिश्रा को पकड़कर थाने ले गए जहां उन्हें फिर पुलिसकर्मियों ने पीटा. नकील अवधेश सिंह ने बताया कि पिटाई के बाद पीड़ित के खिलाफ ही हत्या का प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया और अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने जेल से ही अदालत में गुहार लगाई तब दोबारा जेल में ही उनका मेडिकल जांच कराई गई जिसमें चोटों की पुष्टि हुई.
पुलिस के आला अधिकारी तक पहुंचा कोर्ट का आदेश, अब होगा अमल
वकील ने बताया कि इस मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ए पी गौतम ने 24 जनवरी को तत्कालीन पुलिसकर्मी सिपाही अजय चौधरी, विजय वीर, उप निरीक्षक प्रकाश सिंह, बलराम सिंह और क्रांतिवीर सिंह के अलावा निरीक्षक डी सी शर्मा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी मौजूदा समय में जिले से बाहर तैनात हैं. अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें अदालत के आदेश की जानकारी मिली है और आदेश का सम्मान करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -