UP News: जानवरों में होने वाले लंपी वायरस (Lumpi Virus) ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में भी दस्तक दे दी है. जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में पांच गौवंश के अंदर लंपी वायरस पाया गया है जिले में फैले लंपी वायरस की दहशत के चलते जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए टीकाकरण (Vaccination) भी लगाया जा रहा है.


पशुओं में टीकाकरण को लाई गई तेजी


पशुओं में  फैलने बाले लंपी वायरस ने अब शाहजहांपुर में भी दस्तक दे दी है. लंपी वायरस की दहशत से जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. अब कोई भी पशु जिले के बाहर नहीं जा पाएगा और ना ही बाहर का कोई जानवर इस जिले में आएगा. शाहजहांपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जय प्रकाश ने बताया कि अभी तक जिले में पांच गोवंश में लंपी वायरस पाया गया है. उन्होंने बताया कि जिन गौवंशों में लंपी वायरस मिला है उनका इलाज किया जा रहा है और पशुओं में यह वायरस ना फैले इसके लिए सभी गौवंशों को लंपी वायरस की वैक्सीन तेजी से लगाई जा रही है.


Bijnor News: गरीब बच्चों के लिए मसीहा बना यूपी पुलिस का ये सिपाही, हजारों छात्रों को फ्री में देता है शिक्षा


पशुपालकों को न डरने की दी गई सलाह


पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी तक 73 हजार गौवंशों का टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि पशुपालकों को इस वायरस से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. अगर किसी भी गोवंश को कोई भी बीमारी हो तो वह सीधे उनसे संपर्क करें. साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह वायरस पशुओं से इंसानों में नहीं फैलता है. 


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: पिरान कलियर दरगाह को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल