Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में अपने भांजे से निकाह की इच्छुक 60 साल की एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ फर्जी निकाहनामा बनवाकर शादी तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली विधवा शबाना (60) अपने सगे भांजे आसिफ (42) पर निकाह करने का दबाव डाल रही थी. आसिफ ने उसे यह कहकर मना कर दिया कि उसकी उससे शादी नहीं हो सकती क्योंकि वह उसकी सगी मामी है.


संजय कुमार ने बताया कि इसी दौरान आसिफ की शादी कहीं और तय हो गई, इस पर शबाना को यह बात बुरी लगी और उसने कथित रूप से अपना और आसिफ का फर्जी निकाहनामा बनवा लिया और उसे भांजे के होने वाले ससुराल में भेज दिया, जिस कारण उसकी शादी टूट गई. आसिफ की वकील उपमा भटनागर ने बताया कि उसकी शादी 28 दिसंबर 2022 को होनी थी और शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे. उन्होंने बताया कि पीड़ित की मामी की नजर अपने भांजे की जायदाद पर है, इसीलिये वह उससे शादी करना चाहती है.


मामले की जांच की जा रही है
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में शबाना, उसके बेटों दानिश, असरब और बेटी रूही के खिलाफ भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.


Ramcharitmanas Row: भूपेंद्र चौधरी के एक बयान से संघमित्रा मौर्य ने बदला फैसला, पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादों से किया किनारा


इससे पहले चित्रकूट जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहां एक दूल्हे ने मेहमानों के बीच अपने ही पिता को थप्पड़ जड़ दिया. मामला इतना आगे बढ़ा कि दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. बारात बिना दुल्हन के लौट आई और दोनों परिवारों ने शादी नहीं करने का फैसला किया.