शाहजहांपुर: भाजपा विधायक की बहू ने लगाए गंभीर आरोप, ससुर के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठी पीड़िता
शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा क्षेत्र के निगोही निवासी विनोद कुमार वर्मा की शादी सरिता के साथ हुई थी. विनोद भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा के पुत्र थे. विनोद की मृत्यु के बाद सरिता ने ससुर रोशनलाल वर्मा से अपना हिस्सा मांगा, जिस लेकर विधायक भड़क गए.
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर विधानसभा क्षेत्र के दबंग भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा अपनी ही पुत्र वधू और उसके परिजनों को धमका रहे हैं. पुत्र की मृत्यु के बाद पुत्र वधू को जमीन और जायदाद में हिस्सा न देने के बाद जब पुत्र वधू और उसके परिवार वाले भाजपा विधायक से अपना हिस्सा मांग रहे हैं तो उन्हें धमकी देते हुए जेल भिजवाने की बात कही जा रही है. इससे त्रस्त होकर पुत्र वधू कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई और न्याय की गुहार लगा रही है.
हिस्सा देने से किया मना शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा क्षेत्र के निगोही निवासी विनोद कुमार वर्मा की शादी सरिता के साथ हुई थी. विनोद भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा के पुत्र थे. विनोद की मृत्यु के बाद सरिता ने ससुर रोशनलाल वर्मा से अपना हिस्सा मांगा, जिस लेकर विधायक भड़क गए और उन्होंने किसी भी तरह का कोई भी हिस्सा देने से मना कर दिया.
वायरल हुआ ऑडियो सरिता लगातार कलेक्ट्रेट आकर अधिकारियों के यहां चक्कर लगाती रही और न्याय न मिलने पर कई बार धरने पर बैठी. इस बीच भाजपा विधायक ने समझौता कर 20 बीघा खेती उसके सुपुर्द कर दी लेकिन अन्य जायदाद में उसे हिस्सा नहीं मिला. त्रस्त होकर पुत्र वधू ने संपत्ति मांगी तो विधायक बौखला गए और परिवार वालों को धमकाने लगे. धमकी का ऑडियो भी वायरल हो चुका है जिसमें भाजपा विधायक पुत्र वधू और उसके परिजनों को जेल भिजवाने की बात कह रहे हैं.
धरने पर बैठी पीड़िता इस पूरे मामले को लेकर बुधवार को न्याय की गुहार लगाते हुए सरिता कलेक्ट्रेट पहुंची और धरने पर बैठ गई है. सरिता का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिल रहा है. दबंग भाजपा विधायक उसे उसका हिस्सा दें. फिलहाल, प्रशासनिक अधिकारियों ने सरिता का प्रार्थना पत्र ले लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: