UP Politics: बुलडोजर की कार्रवाई पर भड़के सपा नेता राजपाल कश्यप, प्रशासन पर लगाया ये बड़ा आरोप
UP Politics: चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की बहू की संपत्ति पर बुलडोजर चला, जिसके बाद सपा के पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप ने उनसे मुलाकात की.
UP Politics: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की बहू की संपत्ति पर गुरवार को बुलडोजर से कार्रवाई की गई. जिसके बाद अब सपा के पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप उनसे मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने इस कार्रवाई को सत्तापक्ष के इशारे पर की गई तोड़फोड़ बताया और कहा कि ये सब मनोबल गिराने के लिए किया गया है. कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अब इस मामले को विधानसभा में भी उठा सकती है.
बुलडोजर की कार्रवाई पर भड़के सपा नेता
शाहजहांपुर पहुंचे सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रशासन ने बदले की भावना से रोशनलाल वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की है. बिना किसी नोटिस और सूचना के रोशन लाल की पुत्रवधू के भवन को तोड़ा गया. इस मामले को हाईकमान को बता दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये पिछले तीन बार से लगातार विधायक रहे हैं. तमाम सारे पदों पर रहे हैं और अभी पांच साल बीजेपी में भी रहे हैं. बीजेपी के टिकट पर विधायक रहे हैं, तब ये माफिया नहीं थे, तब अवैध कब्जे नहीं थे, ये सब आपको पहले भी देखना चाहिए था. अगर उनकी विधवा बहू वहां पर रह रही है, अगर कहीं पर कुछ था भी तो लीगल नोटिस देते जनता इन सारी चीजों को समझ रही है. हम सड़क से लेकर संसद तक और न्यायालय भी जाएंगे साथ ही जिलाधिकारी को भी हम लोग मिलेंगे.
विधानसभा में उठा सकती है ये मुद्दा
दरअसल गुरुवार को शाहजहांपुर में पूर्व विधायक रोशन लाल की बहू की संपत्ति पर बने भवन-दुकान के अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटवा दिया था. इस मामले को सपा ने गंभीरता से लेते हुए सीधे हाईकमान को पूरी जानकारी दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया गया कि जिस गाटा संख्या पर रोशनलाल वर्मा की बहू का भवन था, उसी पर अन्य भवन भी बने हैं लेकिन उनको हाथ नहीं लगाया गया. सत्ता पक्ष के इशारे पर मनोबल गिराने के लिए ये तोड़फोड़ की गई है. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ये मुद्दा विधानसभा में भी उठा सकती है.