Shahjahanpur: मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की शाहजहांपुरवासियों को बड़ी सौगात, स्मार्ट रोड का शिलान्यास
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर शहर के सुभाष नगर में बनने वाले स्मार्ट रोड का शिलान्यास किया. ये रोड बरसों से जर्जर हालत में था.
Shahjahanpur News: कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर शहर के सुभाष नगर में बनने वाले स्मार्ट रोड का शिलान्यास किया. बरसों से जर्जर हालत में पड़े इस रोड का शिलान्यास होने के बाद क्षेत्रवासियों ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उनका जबरदस्त स्वागत किया. इस अवसर पर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उनका कर्तव्य है कि वे अपने क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास कराएं. क्षेत्रवासियों की समस्याएं उनकी अपनी समस्याएं हैं, जिनका निराकरण कराने के लिए वे हर संभव प्रयास करते हैं.
कैबिनेट मंत्री द्वारा रोड का शिलान्यास करने पर मोहल्लेवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मोहल्ला सुभाष नगर कॉलोनी स्थित बंटी किराना स्टोर पर बीजेपी सदर मंडल के ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंत्री सुरेश खन्ना का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. बता दें कि सुभाष नगर कॉलोनी से रिंग रोड तक बनने बाली स्मार्ट सड़क का मंत्री ने शिलान्याश किया.
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा ये बात
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि रिंग रोड को शहर से जोड़ने बाली ये मुख्य सड़क है, इसीलिए इसको स्मार्ट रोड के रूप में बनाया जायेगा. मंत्री सुरेश खन्ना का स्वागत करने वालों में सोनू पाठक, कमलेश सोनी और बीजेपी सदर मंडल ओबीसी मोर्चा के बंटी सक्सेना, जगदीश सिंह उपाध्यक्ष, सहित सैकडों लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो, जानें क्या है पूरा रूट