Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर में विकास! सड़क हो गई खत्म...हवा में लटक गई तेज रफ्तार कार, मां-बेटा घायल
Shahjahanpur Accident: हादसे में घायल कार चालक का आरोप है कि पुलिया निर्माण कर रही फर्म ने पहले से सड़क पर कोई साइनबोर्ड नहीं लगाया था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
Shahjahanpur Accident News: यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में निर्माणाधीन पुलिया बनाने वाले ठेकेदार की वजह से ऐसा हादसा हो गया, जिससे कार सवार तीन लोगों की सांसें अटक गई. ठेकेदार ने इस पुलिया से पहले निर्माण कार्य चलने का कोई बोर्ड नहीं लगाया था, जिससे कार चालक को आगे की स्थिति के बारे में पता ही नहीं चला और तेज़ रफ़्तार कार अधबनी पुलिया के बीच पिलरों में जाकर हवा में फंस गई, इस हादसे में कार सवार तीनों कलोगों को गंभी चोटें आई हैं.
ये घटना शाहजहांपुर के दातागंज-फतेहगंज पूर्वी मार्ग पर गांव मरूआ झाला के पास हुई. जहां पर इन दिनों एक पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. पुलिया बनाने वाली फर्म ने इसे लेकर सड़क पर कोई चेतावनी या साइन बोर्ड नहीं लगाया था. जिसकी वजह से कार चालक को आगे का अंदेशा ही नहीं लगा कि अचानक से कार के नीचे सड़क ख़त्म भी हो सकती है और कार आगे आकर निर्माणाधीन पुलिया में फंस गई.
निर्माणाधीन पुलिया में फंसी कार
इस हादसे में कार सवाल मां-बेटे के हाथ-पैर टूट गए और वो बुरी तरह घायल हो गए. आरोप है पुलिया का निर्माण कर रही कार्यदायी फर्म बिना संकेतक व अवरोधक लगाकर पुलिया का निर्माण कर रही थी, जिसकी वजह से उन्हें पता नहीं चला और उनकी कार पुलिया में फंस गई. यही नहीं कार सवार लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद भी फ़र्म के लोगों ने उनकी मदद नहीं की बल्कि उनके साथ अभद्रता की गई.
घायलों का आरोप है कि पुलिया निर्माण में लगे लोगों ने उनके साथ लूटपाट भी की और उनका सामान छीन. घायलों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. गनीमत ये रही कि गाड़ी पुलिया से नीचे नहीं गिरी, नहीं तो ये हादसा और खतरनाक हो सकता था.