एक्सप्लोरर
Advertisement
चिन्मयानंद को बचाने के लिए सरकार ने पीड़िता को जेल में डाला : अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि चिन्मयानंद को बचाने के लिए सरकार ने पीड़िता को जेल में डाला है।
शाहजहांपुर, एबीपी गंगा। चिन्मयानंद दुष्कर्म मामले को लेकर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी को निशाने पर लिया है। शाहजहांपुर पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अब सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने योगी सरकार का घेराव करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब हत्या प्रदेश के रूप में जाना जाता है।
वहीं, शाहजहांपुर मामले का जिक्र करते हुए लल्लू बोले कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरी ताकत के साथ पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साजिश के तहत पीड़ित लॉ कानून की छात्रा को जेल में डालने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में सरकार को इसका परिणाम झेलना होगा।
गौरतलब है कि अजय कुमार लल्लू लखनऊ से सड़क के रास्ते रामपुर जा रहे थे, इसी बीच वो शाहजहांपुर में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के लिए रुके और इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार धान क्रय केंद्रों के नाम पर धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर के साथ ही पीलीभीत, बदायूं एवं अन्य जनपदों में भी सरकार द्वारा स्थापित किए गए धान क्रय केंद्र महज एक दिखावा और किसान के साथ छलावा है। किसान का धान सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदा नहीं जा रहा है, जबकि मिलर्स पूंजीपति लोग किसानों के धान को औने-पौने दामों में खरीद कर किसानों का शोषण कर रहे हैं। जबकि सरकार ने दिखावे के तौर पर धान का समर्थन मूल्य 1820 रुपए तय किया हैस लेकिन किसान अपना धान 1200से लेकर1300रुपये प्रति कुंतल की दर से बेचने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका जवाब प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में जनता जरूर देगी। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश की पहचान अब हत्या प्रदेश के रूप में हो रही है। गांव, गरीब, किसान, लाचार सब परेशान हैं। सरकार लगातार अपनी विफलता छिपाने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement