Shahjahanpur Crime News: शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur) के कांट क्षेत्र में आठ साल के बच्चे का शव मिलने के तीन दिन बाद पुलिस ने बुधवार को उसके चचेरे भाई समेत दो युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी जिस महिला से दोस्ती करना चाहता था, उसके मामा को झूठे मामले में फंसाने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.


पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कहा, ''रविवार को कांट थाना क्षेत्र के मीरवश्या गांव में एक आठ साल के बच्चे उत्तम का शव बरामद किया गया था. इस मामले में मृत बच्चे के चचेरे भाई प्रशांत और उसके दोस्त पंकज को गिरफ्तार किया गया है.'' उन्होंने कहा, ''प्रशांत ने हमें बताया कि वह एक महिला से दोस्ती करना चाहता था और उसने उसके मामा को फंसाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था.''


दोनों ने अपना गुनाह कुबूल भी कर लिया
आनंद ने बताया कि प्रशांत और पंकज ने तीन दिन पहले बच्चे का शव बरामद होने के कुछ ही देर बाद ग्रामीणों से कहा था कि किसी ने उन्हें फोन पर बताया कि लड़की के मामा ने हत्या की है. उन्होंने बताया कि दोनों का दावा उनके मोबाइल फोन के कॉल डेटा रिकॉर्ड के निष्कर्षों में झूठा पाया गया. दोनों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कुबूल भी कर लिया.


Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए पहले ही दिन बना रिकॉर्ड, 31 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन


वहीं दूसरी तरफ प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना अंतर्गत माघी गांव में मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला का शव मिला. पुलिस के मुताबिक महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) रोहित मिश्रा ने कहा कि महेशगंज थाना अंतर्गत माघी गांव में एक बुजुर्ग महिला का शव उसके घर में एक चारपाई पर पाया गया. महिला की पहचान शकुंतला सिंह (65) के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि उसकी तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है. महिला अपनी बहन के साथ रह रही थी.