Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur) में दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक घर में आग लगा दी. यहां रहने वाली महिलाओं से दंबंगों का पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था. दबंगों ने पहले लोहे की छड़ों से घर की दीवारें गिरा दी और फिर उनकी झोपड़ी में आग लगा. घर की महिलाओं ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई है. पुलिस (Police) जब तक यहां पहुंची जब तक दंबंग मौके से फरार हो चुके थे. इस मामले में अब तक आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 


ये घटना शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक यहां रहने वाले कांति देवी का गांव के ही दुर्गेश तिवारी से पुरानी किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद दुर्गेश तिवारी शनिवार को अपने अन्य साथियों, मनोज मिश्रा, कुलदीप शर्मा और कई और दबंगों के साथ महिला के घर पहुंचा और धावा बोल दिया. इन लोगं ने पहले महिला के घर को तोड़ने की कोशिश की और जब कांति देवी ने उसे रोकने की कोशिश की तो दंबगों ने उसके घर में आग लगा दी. 


 पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी


इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से कहा कि लक्ष्मणपुर गांव की कांति देवी का दुर्गेश तिवारी नामक व्यक्ति से विवाद था. शनिवार को दुर्गेश अपने साथियों के साथ 15 गाड़ियों में बड़ी संख्या में लोगों को लेकर महिला के घर पहुंचा. आरोपी लोहे की छड़ों तथा बेलचों से उसकी दीवार गिराने लगे, बाद में उन्होंने परिसर में स्थित एक झोपड़ी में आग लगा दी.


पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने घर में मौजूद महिलाओं की पिटाई भी की. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे. पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर रात आठ आरोपियों तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह ने विवाद के बीच किया सबसे बड़ा एलान, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के सामने रखी ये शर्त