UP News: शिकायत मिलने पर जिला अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, परिसर में साफ-सफाई के दिए निर्देश
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शिकायत मिलने पर राजकीय स्वसाशी महाविद्यालय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों समेत कर्मचारियों को निर्देश दिया.
UP News: यूपी के शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आज राजकीय स्वसाशी महाविद्यालय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्ची काउंटर, हेल्थ डेस्क, सर्जन कक्ष, दवा वितरण कक्ष, महिला ओपीडी कक्ष, आईसीयू कक्ष, जनरल महिला व पुरुष वार्ड, आपातकालीन कक्ष और एक्सरे कक्ष व बाल रोग कक्ष आदि का निरीक्षण किया. डीएम ने करीब एक घंटा जिला अस्पताल में घूम कर मरीजों से बात की और उनका हाल जाना.
स्टाफ नर्सो को लगाई फटकार
उन्होनें मरीजों से जानकारी ली कि उन्हें समय से डॉक्टर देखने आते है या नहीं और दवाईयां समय से मिल रही है या नहीं. स्टाफ नर्सो द्वारा लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और मरीजों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिये. वार्ड बॉय और गार्डों की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी अस्पताल पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने सबसे पहले आपातकालीन विभाग का निरीक्षण किया.
प्रधानाचार्य को दिए खास निर्देश
जिलाधिकारी को आपातकालीन कक्ष में डॉ अनुराग पाराशर उपस्थित मिले. फिलहाल अस्पताल में मौजूद लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार को निर्देशित किया कि बाहर की ओर भी एक हेल्प डेस्क बनवाएं जिससे कि आने वाले मरीजों को सहायता मिल सके. जिलाधिकारी ने आपातकाल में भर्ती मरीजों और उनके परिवारजनों से भी बातचीत कर हाल जाना.
मरीज से दुर्व्यवहार पर कार्रवाही के निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मरीज को बेड के लिए प्रतीक्षा न करना पड़े यह भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होनें प्राचार्य को जगह चिन्हित कर बेड की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होनें कहा कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सभी मरीजों से अच्छा व्यवहार करें और उन्हें आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नियमित रूप से भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य में सुधार की स्थिति की जानकारी अवश्य लें. जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी मरीज से दुर्व्यवहार या लापरवाही बरतने की शिकायत आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
Dimple Yadav News: सपा सांसद डिंपल यादव चेन्नई पहुंची, डीएमके के महिला अधिकार सम्मेलन में होंगी शामिल