शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में अपने रिश्तेदार के मेडिकल स्टोर से ऊंचे दाम पर दवा खरीदने को बाध्य करने के आरोपी एक डॉक्टर को पुलिस ने सीतापुर जिले से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर अनिल राज पर 11 मई को थाना कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे, तब से वह फरार थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए यहां एक संगठन ने धरना प्रदर्शन भी किया था जबकि पुलिस ने भी कई टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए बनाई थीं. 


पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने मंगलवार को बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक अनिल राज पर आरोप था कि वह मरीजों को दवा एक खास मेडिकल स्टोर से लेने के लिए बाध्य करते थे. उन्होंने बताया कि मामले में डॉ राज पर थाना कोतवाली में दो रिपोर्ट दर्ज की गई थीं जिसमें पुलिस ने सूचना पर डॉक्टर राज को सीतापुर रोडवेज बस स्टॉप से मंगलवार तड़के करीब तीन बजे गिरफ्तार कर लिया. उस वक्त वह बस से लखीमपुर खीरी जाने की फिराक में थे.


पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है


राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने बताया कि डॉक्टर राज 12 मई से अस्पताल नहीं आ रहे हैं. इसके बाद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर यूपी सिन्हा ने उनके आवास पर नोटिस भी चस्पा कर दिया था और 29 मई को मेडिकल कालेज प्रशासन ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भी भेजा है.


उल्लेखनीय है कि 11 मई को डॉक्टर अनिल राज ने एक मरीज को ऊंची कीमत पर दवा खरीदने के लिए मजबूर किया था जिसके बाद उनके और उनके बेटे एवं मेडिकल स्टोर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें-


प्रियंका गांधी का आरोप- मोदी सरकार की दिशाहीनता ने चौपट किया टीके का उत्पादन और वितरण


केशव प्रसाद मौर्य का दावा- यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी