शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के चार सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सोमवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कच्चे कटरा मोहल्ले में रहने वाले अखिलेश गुप्ता (42), उनकी पत्नी रिशु गुप्ता (39), बेटे शिवांग (12) और बेटी हर्षिता (10) के शव उनके घर में ही लटके मिले. 


मौके से मिला सुसाइड नोट
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि अखिलेश दवाइयों से जुड़ा का काम करते थे. आज उनके किसी परिचित ने इन्हें फोन किया. कोई जवाब ना मिलने पर वो अखिलेश के घर गया तो वहां का नजारा देखकर उसने पुलिस को सूचना दी. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होने के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात लिखी है. 


सुसाइड नोट के आधार पर की जा रही है जांच
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अखिलेश और रिशु के शव एक कमरे में जबकि बेटे और बेटी के शव अलग-अलग कमरे में लटके मिले. आशंका है कि दंपति ने पहले अपने दोनों बच्चों को अलग-अलग फांसी पर लटकाया और उसके बाद खुद भी फांसी लगा ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: 


यूपी: ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'घोड़ी चढ़ेगा अलखराम', प्रियंका गांधी को भी दिया न्योता, जानें क्या है माजरा


प्रतापगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए राजा भैया और बीजेपी आमने-सामने, दावे ने मचाई खलबली