UP News: यूपी (UP) के शाहजहांपुर (shahjahanpur) से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स पर अमीर बनने की धुन इस कदर सवार थी कि उसने खुद को मरा हुआ साबित कर दिया और बीमा कंपनियों से भारी भरकम क्लेम हासिल कर लिया. दरअसल शख्स उधारी के डर से अपना शहर छोड़ पड़ोसी राज्य में जा बसा. जहां उसने पोस्टमार्टम हाउस पर लावारिस लाश की जेब में अपने पहचान पत्र रखवा कर अपने परिजनों से अंतिम संस्कार भी करवा दिया. हालांकि अब सात साल बाद पुलिस ने शख्स की साजिश का पर्दाफाश कर उसे जेल भेज दिया है.
लावारिस लाश को बताया खुद की लाश
दरअसल मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना इलाके के हसनगंज गांव का रहने वाला मुकेश यादव अमीर आदमी बनकर बड़ी गाड़ी और बड़े बंगले में रहने का ख्वाहिश रखता था. जिसके लिए मुकेश ने अब से 7 साल पहले साल 2015 में जो साजिश उसे सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा. मुकेश यादव की कई बीमा कंपनियों में बड़ी-बड़ी पॉलिसी थी. मुकेश यादव इलाके का बड़ा दबंग और बड़ा अपराधी भी था. इस सब से बचने के लिए उसने बड़ी साजिश रची और उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में पोस्टमार्टम हाउस पर कर्मचारियों से सांठगांठ की. फिर एक सड़ी गली लावारिस लाश को अपनी लाश बताने के लिए उसने पोस्टमार्टम के कर्मचारियों को मोटा पैसा दिया और फरार हो गया.
UP Politics: यूपी में 'रम और व्हिस्की' से 'औरंगजेब' तक पहुंची सियासी लड़ाई, बीजेपी और सपा में मचा घमासान, जानिए वजह
ऐसे हासिल किए बीमा का पैसे
नियम के मुताबिक पोस्टमार्टम हाउस में लावारिस लाश के पास से मिले कागजात पर पुलिस ने मुकेश के परिजनों को बुलाया. मुकेश के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर लावारिस लाश की पहचान मुकेश के रूप में की और शव घर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. वहीं दूसरी ओर मुकेश ने उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज नगर पालिका से अपना मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया. जिसके आधार पर मुकेश ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बीमा कंपनियों से हैवी क्लेम हासिल कर लिया और मुरादाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर जिले के रोजा कस्बा में मुनेश यादव नाम से शादी कर घर बसा लिया. किसी को कोई शक ना हो इसके लिए उसने नाते रिश्तेदारों से भी रिश्ता तोड़ लिया. बावजूद इसके मुकेश यादव की ये साजिश फेल हो गई और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुकेश यादव को गिरफ्तार कर पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया.
गांव वालों ने किया साजिश का पर्दाफाश
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मुकेश यादव रात को मुरादाबाद जिले में अपने गांव गया था. जहां लोगों ने रात के अंधेरे में भी उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद शाहजहांपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शाहजहांपुर पुलिस ने मुकेश यादव की तो बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर दिया लेकिन बड़ा सवाल ये है कि मुकेश यादव जिस लावारिस लाश की बदौलत अमीर आदमी बना वो लाश किसकी थी. क्या पुलिस उस लाश के रहस्य से पर्दा उठा पाएगी. बहरहाल शाहजहांपुर पुलिस जल्दी ही उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर लाश के रहस्य से पर्दा उठाने की बात कह रही है.